टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया चालक गंभीर रूप से घायल
अनुपम मिश्रा ब्लॉक सवाददाता रायबरेली
रायबरेली में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर एक तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए ट्रैफिक पुलिस का सिग्नल भी टूट गया। जिसमे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना आज दिनांक 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर चौराहा लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर एक तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए ट्रैफिक सिग्नल बैरियर को तोड़ दिया है। जिसमें टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर पहुंचाया गया। यहां घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए टेंपो को हाईवे से बाहर कर जांच पड़ताल में जुड़ गई, थाने की पुलिस ने बताया है, कि टेंपो चालक, जिओ इंटरनेट का सामान लेकर जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हुआ है। घायल का भी नाम पता नहीं चल पाया है।