रिटायर्ड कैप्टन देंगे होनहार युवाओं को सेना में भर्ती की निशुल्क कोचिंग–
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के रिटायर्ड कैप्टन ओम प्रकाश चाहर ने युवाओं के लिए एक अनूठी पहल की है। वे देश सेवा का जज्बा रखने वाले आगरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के होनहार युवाओं को सेना में भर्ती की निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं कैप्टन चाहर की देहरादून में सहस्त्रधारा रोड पर नोबेल दूंन डिफेंस एकेडमी है। यहां वे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को मुफ्त प्रशिक्षण देते हैं। उनकी इस पहल से अब तक कई युवा सेना में अलग-अलग पदों पर चयनित हो चुके हैं। कैप्टन चाहर का कहना है कि कई प्रतिभाशाली युवाओं का सपना देश सेवा करना होता है। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अपने सपनों को छोड़ देते हैं। ऐसे युवाओं की मदद के लिए वे निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं। उन्होंने अपने पैतृक क्षेत्र में आकर युवाओं से संवाद किया। उनकी जिज्ञासाओं को समझा और उन्हें प्रोत्साहित किया। उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवा देश की सेवा के लिए सेना में शामिल हों। आगरा जनपद में भी उन्होंने सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों से मुलाकात की। जो प्रतिभावान छात्र फीस की वजह से आगे नहीं पढ़ पा रहे हैं, उन्हें नि:शुल्क कोचिंग देकर आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है।