यूपी

*लेन-देन को लेकर अपहरण तक पहुंच गया मामला *४५लाख रूपए बकाया वसूली को लेकर अपहरण करने आए तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा

संवाददाता संजय त्रिपाठी

लखनऊ: चोकर व्यवसायी के अपहरण के इरादे लखनऊ आये तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है जिनके पास से पिस्टल, तमंचा, और कार समेत अन्य माल बरामद बरामद किया
है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरोह का सरगना इमरान अहमद है जो बहराइच का गैंगस्टर है।
डी०सी०पी०श्रीअग्रवाल ने बताया कि इमरान अहमद मीट का व्यवसाय करता है और बहराइच का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि सुपारी देने वाले बहराइच निवासी मनीष अग्रवाल को भी बहुत जल्द पकड़ा जाएगा।
जांच में जो मामला सामने आया है कि बहराइच जिले का निवासी मनीष अग्रवाल चोकर का व्यवसाय करता है जिसका नाका हिंडोला निवासी कारोबारी से लेन-देन का है। बहराइच जिले से निवासी मनीष का कहना है कि नाका हिंडोला निवासी मनीष अग्रवाल कई महीनों से बकाया ४५लाख रूपए नहीं दे रहा है मांगने पर आना -कानी कर रहा है जिसके बाद उसने इमरान से मुलाकात कर सारी दास्तान सुनाई इमरान को अपहरण के लिए तैयार किया और ४२लाख मिलने पर उसी में से १०लाख‌ देने का वादा किया।
पूंछताछ में इमरान ने स्वीकार किया कि अपहरण के लिए उसने १०हजार रूपए एडवांस भी लिए और राजू और नियाज के साथ छह माह से रेकी कर रहा था कई बार अपहरण का प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हो पाया।
कि गत २८फरवरी को वे मनीष की कार का पीछा कर थे तभी लोकबंधु अस्पताल के पास चेकिंग के दरमियान पकड़े गए ।
डी०सी०पी०का कहना है कि इमरान अहमद पर डकैती समेत कई धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अन्य मुकदमे दर्ज हैं। जबकि नियाज़ पर १६से ज्यादा और राजू के ऊपर आठ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!