जिलाधिकारी लखनऊ का सहायक संभागीय परिवहन विभाग में औचक निरीक्षण, मिली तमाम खामियां *विभागीय भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना आवश्यक –डी०एम०
लखनऊ से संजय त्रिपाठी
लखनऊ: जिलाधिकारी लखनऊ व पुलिस उपायुक्त उत्तरी के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिससे विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया और दलाल सिर पर पैर रखकर भागते दिखाई दिए।
ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी लखनऊ को काफी दिनों से विभागीय भ्रष्टाचार व दलालों की आमद बढ़ने की सूचना मिल रही थी।
ज्ञातव्य हो कि कि जिलाधिकारी लखनऊ ने आर०टी०ओ०आफिस के पास बन रही अवैध बिल्डिंग को भी सील करने का निर्देश अधिकारियों को दिया और कहा कि अब लखनऊ के किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
सहायक संभागीय परिवहन विभाग में एक घंटे तक डी०एम०लखनऊ निरीक्षण करते रहे और लाइसेंस आवेदन कर्ताओं से बातचीत करते हुए विभागीय अकर्मण्यता व निष्क्रियता सहित परेशानी भी पूछा इस दौरान उनके साथ गयी पुलिस दलालों की धरपकड़ कर रही थी जिसमें ०३दलालो को मौके दबोच लिया गया बाकी भाग गए।
डी०एम०विशाख जी ने बताया कि आर०टी०ओ०में दलालों के सक्रिय होने के साथ अवैध वसूली की शिकायत उन्हें काफी दिनों से मिल रहीं थीं इसलिए वे मौके पर पहुंच कर विभागीय खामियां देखने आए जहां उन्हें भ्रष्टाचार, निष्क्रियता, दलालों की बढ़ती संख्या, अवैध वसूली किये जाने की खामियां दिखाई दी। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।