रुदौली अयोध्या – समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता व विधानसभा अध्यक्ष राम कैलाश यादव के कुशल नेतृत्व में समाजवादी पी डी ए पंचायत का आयोजन हुआ, कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव एवं मंडल प्रभारी डॉ जितेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव शिक्षक सभा डा देवमणि कनौजिया रहे। पी डी ए पंचायत को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रदेश में 27 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी सरकार बनाना आवश्यक है। और सरकार बनाने के लिए पी डी ए को एकजुट होना बहुत जरूरी है शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने शिक्षा विभाग की विसंगति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि संविधान द्वारा मिले अधिकार को सुरक्षित रखते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को एकजुट रहना आवश्यक है। तभी प्रदेश की 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी,शिक्षक सभा विधान सभा सचिव योगेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मौके पर शिक्षक सभा जिला उपाध्यक्ष रुदौली विधानसभा अध्यक्ष राम कैलाश यादव, विधानसभा सचिव रामकुमार यादव,जय प्रकाश चौधरी,अमन वर्मा हंसराज यादव,जितेंद्र यादव, दयाशंकर,रामबरन,राम सुरेश, अशोक भारती, मोहम्मद रिजवान,आसिफ,मातादीन, राममिलन अनिल कुमार वर्मा, बृजेश,अमन,अभिषेक, राज कपूर,आदि लोग मौजूद रहे।