औरैया परीक्षा के दौरान किसी प्रकार अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध करें/ करायें नियमानुसार कार्यवाही डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया जिलाधिकारी डॉ०इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने संचालित बोर्ड परीक्षाओं के तहत प्रथम पाली में संपन्न होने वाली गणित की परीक्षा को सफलतापूर्वक नकल विहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप प्रतिदिन होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराते हुए शांतिपूर्वक संपन्न करायें जिससे परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण के दौरान एकलव्य इंटर कॉलेज तथा विवेकानंद इंटर कॉलेज बल्लापुर में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि केंद्र में सी.सी.टी.वी का संचालन तथा विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाए जिससे किसी प्रकार की कोई शिकायत का अवसर न मिले। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रकाश व्यवस्था परीक्षा कक्षा में प्रत्येक दशा में करायी जाए।